दोस्तों की दिक्कत दूर करना ही मेरा काम -मोदी !
दोस्तों की दिक्कत दूर करना ही मेरा काम -मोदी !
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल वेस्ट बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के ‘दोस्तों को फायदा पहुंचाने वाले’ लिए काम करने वाले’ बयान का भी करारा जवाब दिया.
उन्होंने कहा, ‘आजकल हमारे विरोधी कहते हैं कि मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है. हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वे हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. लेकिन मेरा जीवन शुरुआत से ही देश को समर्पित रहा है. पूरे देश के गरीब मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा हूं.
दोस्तों के लिए काम करने से विपक्ष परेशान
गाल में भी मैंने अपने दोस्तों को 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं. मैंने 7 लाख से ज्यादा अंधेरे घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर उजाला किया है. इसके अलावा 60 लाख से ज्यादा शौचालय और इज्जतघर बनवाए हैं. बंगाल में 32 लाख से अधिक पक्के घर बनाने की परमिशन दी है. दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, मेरे सभी दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है. लेकिन विपक्ष को इससे परेशानी है.’
क्या दोस्तों की मदद करना गलत है?
पीएम ने कहा, ‘बंगाल चायवाले और टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं. मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं.
हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है. कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया, लेकिन मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन, गैस सिलेंडर दिए और करोड़ों रुपये बैंक खाते में जमा करवाए.’
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।