तेल कंपनियों ने चार दिन के भीतर दूसरी बार बढ़ाये गैस के दाम!
देहरादून
जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार
तेल कंपनियों ने चार दिन के भीतर दूसरी बार बढ़ाये गैस के दाम
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रु और बढ़ाए
देहरादून में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 813 से बढ़कर 838 रुपए हुई
जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 98 रु बढ़ी
जिसके बाद कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1551 रु से बढ़कर 1649 हुई
5 किलो के सिलेंडर के दाम भी 9 रुपये बढ़ाए गए
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।