20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन!
20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन!
कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू होगा. कई प्राइवेट अस्पताल इसमें भागीदारी करेंगे. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फैसले की जानकारी दी है. जावड़ेकर ने बताया कि देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशनअभियान के तहत अब 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. वहीं इसके अलावा अब 45 साल की उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी है.
प्राइवेट सेंटर पर पेड वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन की डोज लगेगी. वहीं जो लोग निजी केंद्र से वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें खुद अपनी जेब से वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/