21 मार्च को पृथ्वी से होकर गुजरेगा एक मील चौड़ा एस्टेरॉयड, नासा ने बताया खतरनाक
21 मार्च को पृथ्वी से होकर गुजरेगा एक मील चौड़ा एस्टेरॉयड, नासा ने बताया खतरनाक
1 मील चौड़ा क्षुद्रग्रह मार्च में पृथ्वी से होकर गुजरेगा जिसे नासा ने संभावित खतरनाक करार दिया है. आकार में यह क्षुद्रग्रह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी 2 गुना है. 231937 (2001 एफओ 32) नाम का क्षुद्रग्रह की पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है, क्योंकि यह ग्रह से 1.2 मिलियन मील दूर होगा. वहीं, चंद्रमा की तुलना में करीब 5 गुना दूर._*
*_बताया जा रहा है कि 21 मार्च को सुबह करीब 4 बजे हमारे ग्रह के करीब पहुंच जाएगा. भविष्य में यह सौर प्रणाली के ग्रह से किसी भी वक्त टकरा सकता है, क्योंकि यह खतरनाक है. फिलहाल, एक्सपर्ट्स ने पृथ्वी से इसके टकराने की ऐसी किसी संभावना को खारिज किया है. दक्षिणी क्षितिज के थोड़ा ऊपर की ओर 21 मार्च को सूर्यास्त के ठीक बाद इसे 8 इंच के एपर्चर टेलीस्कोप के माध्यम से देखना संभव होगा. बता दें कि इस क्षुद्रग्रह को पहली बार न्यू मैक्सिको में साल 2001 में खोजा गया था._*
*_सूर्य के इर्दगिर्द चक्कर लगाने वाले छोटे खगोलीय पिंड क्षुद्रग्रह कहलाते हैं. ये मुख्यत: मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद एस्टेरॉयड बेल्ट में पाए जाते हैं. हालांकि, कई बार पृथ्वी के करीब से गुजरने के कारण इनसे अच्छा खासा नुकसान भी संभव है._*
Idea for news ke liye delhi se amit singh negi ki report.
