मुख्यमन्त्री पहुचे पूर्व मुख्यमन्त्री का जानने हाल!
मुख्यमन्त्री पहुचे पूर्व मुख्यमन्त्री का जानने हाल!
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के ओल्ड मसूरी रोड़ स्थित आवास पर जाकर उनकी कुशलछेम पूछी। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य भी थे। ज्ञातव्य है कि श्री हरीश रावत पर एक बाईक सवार युवक ने टक्कर मारी थी, जिससे वह चोटिल हुए थे।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा दोमुखी बात करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा को गोवा के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गये बयान का संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाही करनी चाहिए या स्पष्टीकरण देना चाहिए कि व देश को किस ओर ले जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा गाय पर राजनीति कर विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर वोट की राजनीति कर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !