बिग बॉस 14 के घर में हर दिन कुछ नया अब होगा क्या ?

बिग बॉस 14 के घर में हर दिन कुछ नया अब होगा क्या ?
बिग बॉस 14 के घर में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है. जहां पिछले हफ्ते चौंकाने वाला इविक्शन हुआ. जिसके चलते शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स अभिनव शुक्ला को शो से बाहर जाना पड़ा. इस के बाद ऑडियंस की नजरे अब इस बात पर बनी हुई है कि आखिर इस हफ्ते शो से कौन बाहर जाएगा. वहीं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार कई शॉकिंग नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में रुबीना दिलाइक देवोलीना भट्टाचार्जी राहुल वैद्य अली गोनी निक्की तम्बोली और राखी सावंत के नाम हैं. ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल पर ताजा वोटिंग ट्रेंड से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी दी गई है.
सावंत को मिले 2% वोट

‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल के अनुसार नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा वोट रुबीना दिलाइक को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक को अब तक कुल 34% वोट मिले हैं. दूसरे नम्बर पर राहुल वैद्य हैं और उन्हें अभी तक 24% वोट मिले हैं. अली गोनी को 21%, निक्की तम्बोली को 10% और देवोलीना भट्टाचार्जी को 9% मिले हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम सबसे नीचे है. बता दें कि राखी सावंत को अब तक सिर्फ 2% वोट ही मिले हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुंबई से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *