माफिया मुख़्तार के मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस ने मांग 2 हफ्ते का समय ।
लखनऊ अपडेट
माफिया मुख़्तार के मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस ने मांग 2 हफ्ते का समय ।
माफिया मुख़्तार के मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जवाब देने के लिए माँगा दो हफ़्ते का वक्त
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के मामले दायर अर्जी का मामला
सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते समय मांगा
यूपी सरकार ने कहा मुख्तार अंसारी इस मामले में कानून के साथ खेल रहा
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज केसों की जानकारी के साथ केस की स्थिति पर भी पंजाब सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गम्भीर मामला दर्ज है, ऐसे में या तो मुख्तार अंसारी को यूपी भेजा जाए या तो पंजाब में दर्ज मामले को यूपी ट्रांसफर किया जाए, अगर मामले में चार्जशीट दाखिल हो गयी हो। वही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को ये नोटिस जारी किया था।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।