अपने समर्थकों के साथ कब्रगाह जा रहे मीरवाइज को किया गिरफ्तार!
अपने समर्थकों के साथ कब्रगाह जा रहे मीरवाइज को किया गिरफ्तार!
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चरमपंथी धडे़ के प्रमुख को (13 जुलाई) को अपने समर्थकों के साथ शहर के नक्शबंद साहिब इलाके में शहीदों की कब्रगाह की तरफ बढ़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया मीरवाइज को शहर के निगीन इलाके में उनके आवास के बाहर से पुलिस ने हिरासत में लिया और स्थानीय थाने में ले जाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें केवल माहोल को देखते हुए हिरासत में लिया गया क्योंकि पुराने शहर इलाके में उनकी मौजूदगी से हिंसा भड़कने से हिंसा हो सकती थी.
क्यूंकि मीरवाइज के एक प्रवक्ता ने बताया कि हुर्रियत अध्यक्ष 1931 के नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहे थे. बता दें कश्मीर के तत्कालीन महाराजा के शासन के खिलाफ 1931 में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सैनिकों द्वारा की गई कार्रवाई में 21 लोग मारे गए थे. और मीरवाइज इस प्रदर्शन से कश्मीर के लोगो के दिलो में अलग जगा न चाहते थे! जिस से कश्मीर के लोग उन पर आख बंद कर के विश्वाश कर सके मीरवाइज अपने मकसद में कामयाब हो सके इससे पहले पुलिस ने उन पर कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया अब देखना होगा क्या कार्यवाही उन पर की जाती हे या फिर एक बार फिर सरकार की नाकामी देखने को मिलेगी!
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !