२०१९ तक हर घर में होगा उजाला – मुख्यमंत्री!

२०१९ तक हर घर में होगा उजाला – मुख्यमंत्री!

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में इंडो यूरोपियन सस्टेनेबल डेवलपमेंट इटली के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर जॉन मार्टिन थॉमस के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र तथा इटालियन डेलीगेशन के बीच राज्य में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों नवीकरणीय ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिक बसो के परिचालन, पोस्ट हार्वेस्ट इन्वेस्टमेंट, कलस्टर डेवलपमेंट, राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास ऊर्जा उत्पादन की संभावनाए तथा लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं आदि पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में क्लस्टर फार्मिंग को प्रोत्साहित करना चाहती है। राज्य के प्रत्येक घर में 2019 शत प्रतिशत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवानी है। इस दिशा में दूरुस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित इलेक्ट्रिक उपकरण सहायक हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास तथा ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं। सिडकुल द्वारा सौर पार्कों के विकास की योजना बनाई गई है। विश्व भर में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का क्षेत्र एक केंद्र बिंदु के रूप में उभरा है और उत्तराखंड राज्य में भी लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में फलों के प्रसंस्करण द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। राज्य के किसान बहुत परिश्रमी है यदि उन्हें पर्याप्त तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए तो किसान व्यवसायिक रूप से भी सफल रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *