35,398 कर्मियों ने शहादत और पुलिस स्मारक) सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है: गृह मंत्री अमित शाह
लखनऊ
35,398 कर्मियों ने शहादत और पुलिस स्मारक) सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है: गृह मंत्री अमित शाह।
अब तक 35,398 कर्मियों ने शहादत दी है, मैं सभी शहीदों के परिवार जनों को कहना चाहता हूं कि ये स्मारक(राष्ट्रीय पुलिस स्मारक) सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है: गृह मंत्री अमित शाह*
पुलिस लाइन में पुलिस स्म्रति दिवस परेड का आयोजन।
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार सहित विभाग के सभी सीनियर अधिकारी व पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद।
बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत।
शहीद पुलिसकर्मियों को देंगे श्रधांजलि।
पुलिस लाइन में पुलिस स्म्रति दिवस परेड का हो रहा है आयोजन।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।