दिल्ली के धौला कुंवा से ISIS का आतंकी गिरफ्तार।
दिल्ली के धौला कुंवा से ISIS का आतंकी गिरफ्तार।
दिल्ली के धौला कुआं क्षेत्र से ISIS का आतंकी IED के साथ गिरफ्तार दिल्ली स्पेशल टीम को मिली बड़ी कामयाबी। आंतकी संगठन का कहीं जगह धमाका करने का था प्रोग्राम जिससे दिल्ली को दहला या जा सके इसके पीछे और कौन लोग हैं कितने लोग हैं अभी इन्वेस्टिंग टीम अभी छानबीन कर रही है इसके बाद ही बताया जा सकता कि और कितने लोग इसमें शामिल है
आइडिया फोर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट