कूड़ा निस्तारण के लिए नहीं उचित इंतजाम पछवादून ग्राम पंचायतों में

विकासनगर देहरादून

कूड़ा निस्तारण के लिए नहीं उचित इंतजाम पछवादून ग्राम पंचायतों में

एंकर तहसील विकासनगर के अधिकतर ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था ना होने के कारण ग्राम पंचायतों का कूड़ा नदियों में बहाया जा रहा है तो वही कुछ ग्राम पंचायतों का कूड़ा एनएच हाईवे के किनारे बिखरा हुआ है ! हालांकि स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह से खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है यह आप तस्वीरों में देख सकते हैं , ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार प्रतिनिधि भी लापरवाह हो चुके हैं , एनएच हाईवे के किनारे गांव गलियों और नदियों के किनारे कूड़े का जिस तरह से अंबार लगा हुआ है , इससे साफ जाहिर होता है की स्वच्छ भारत मिशन केवल शहरों तक ही सिमट गया है, साथ ही क्षेत्र में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के होते हुए भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जो कि एक गंभीर मसला बना हुआ है जबकि तमाम क्षेत्रों का कूड़ा प्लांट के अंदर डाला जा रहा है वही पछवा दून के ग्राम पंचायतों का कूड़ा या तो हाईवे के किनारे पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है , या फिर ग्राम पंचायतों के आम रास्तों के किनारे या नदियों के किनारे , ऐसे में क्षेत्र के जिम्मेदार प्रतिनिधि चैन की नींद सो रखे हैं इसको समझना बड़ा मुश्किल हो चुका है , वही सेलाकुई औद्योगिक इकाइयों का कूड़ा खुले में जलाया जा रहा है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था ना होने के चलते टनों कूड़ा खुले में बिखरा रहता है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई करने के बजाए मौन होकर तमाशा देख रहा है
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में अधिकांश फैक्ट्रियों का कूड़ा खुले आसमान के नीचे चलाया जाता है जबकि कई बार कूड़ा कई दिनों तक खुले में ही बिखरा रहता है जिससे वायु मिट्टी दोनों ही प्रदूषित हो रही है सेलाकुई में 350 से अधिक औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही हैं लेकिन फैक्ट्रियों से निकलने वाले सैकड़ों धनकुड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था अभी तक नहीं की गई,

Idea for news ke liye vikas nagar se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *