लखनऊ अलीगंज पुलिस ने दबोचा कलयुगी दहेज लोभी पति।
लखनऊ
अलीगंज पुलिस ने दबोचा कलयुगी दहेज लोभी पति।
दहेज़ का लालच में पत्नी को दिन रात दहेज़ की मांग को लेकर शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने वाले दहेज लोभी पति को अलीगंज पुलिस ने दबोच कर भेजा हवालात के पीछे………
पत्नी को मौत के घाट उतार कर दहेज लोभी पति पिछले कई दिन से पुलिस को चखमा देकर चल रहा था फरार………
मृतिका की माँ की लिखित सूचना पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश के लिए लगाई थी पुलिस टीम………..
आशीष उर्फ सतीश कश्यप नामक दहेज लोभी पति को आज अलीगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पुरनिया क्रासिंग से दबोच कर भेजा हवालात………..
अतिरिक्त CP के निदेशानुसार, डीसीपी शालिनी वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के आदेश पर एसीपी राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम ने दहेज लोभी पति को किया गिरफ्तार……….
Idea for news ke liye lucknow se it singh negi ki report.
