सिविल डिफेंस झांसी ने कोरोना वायरस को मत देने के लिए किये अनेको उपाय।
सिविल डिफेंस झांसी ने कोरोना वायरस को मत देने के लिए किये अनेको उपाय।
सिविल डिफेंस झाँसी के द्वारा कोरोना के अंतर्गत माननीय जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपनियन्त्रक और सहायक उपनियन्त्रक मनोज वर्मा के नेतृत्व में बहुत से कार्य किये जा रहे है। मोहल्लों में स्थित दुकानों और राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्स का पालन वार्डन करवा रहे है। जबकि बैंकों और मदिरा की दुकानों पर भी वार्डन और फायर फाइटर ने सोशल डिस्टेन्स पालन हेतु ड्यूटी की। जनता के बीच जाकर आरोग्य एप्प लोड करवाया। किचन कम्युनिटी के माध्यम से स्वयमसेवको ने घर घर जाकर लोगो तक दोनों टाइम का खाना पहुंचा रहे है। कई चौराहों पर S P city के आदेशानुसार वाहनचालकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। इसके अतितिरक्त वरिष्ठ सहायक उपनियन्त्रक मनोज वर्मा के द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न राज्य और जनपदों में फंसे झाँसी के नागरिको वापस बुलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए झांसी से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।