पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुराने लखनऊ में किया भ्रमण।
लखनऊ।
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुराने लखनऊ में किया भ्रमण।
डीसीपी पश्चिमी द्वारा अपराधी एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत थाना वजीरगंज में की अहम बैठक।
संबंधित ऑफिसरस को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
इसी क्रम में अपने सहयोगी सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ थाना वजीरगंज पहुँचे।
थाना प्रभारी एवं सभी उप निरीक्षक के साथ आर्डरली रूम सम्पादित किया ।
जिसके अन्तर्गत विवेचकों से लम्बित मुकदमों की विवेचना के बारे में जानकारी ली।
इलाके में हुए अपराध की समीक्षा की गई।
मामलों में विधिक निस्तारण, एवं मुकदमों के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
ए.सी.पी. चौक एवं थाना प्रभारी वजीरगंज को अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने के भी निर्देश दिये गये ।
कोरोना महमारी के समय निरंतर काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा कहकर उत्साह वर्धन और सम्मानित किया।
पूरी टीम के स्वास्थ्य एवं परिवार की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी ली।
ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाइजर, वैपोराईजर आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
सभी को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने हेतु निर्देश दिए गए।
अपने परिवार को एवं दूसरों को भी इस महामारी के दौरान सुरक्षित रख सकें ।
Idea for news ke liye lucknow se amit singh negi report.