पेयजल सचिव से धोरण एवं गढ़ी कैंट में पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

पेयजल सचिव से धोरण एवं गढ़ी कैंट में पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

*देहरादून 29 मई*: शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में पेयजल सचिव नितेश कुमार झा से मुलाकात कर धोरण में नलकूप निर्माण एवं गढ़ी कैंट में ओवरहैड टैंक के निर्माण के सम्बन्ध में वार्ता की।
विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत धोरण में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु वर्ष 2008 में उत्तराखण्ड पेयजल निगम 1550 किली क्षमता के जलाशय का निर्माण किया गया था। परन्तु तत्समय इस जलाशय को भरने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पेयजल निगम द्वारा धोरण क्षेत्र में नलकूप स्थापना की सम्भावना से मना करने पर जल संस्थान द्वारा प्रयास करते हुए नलकूप के लिए धोरण में तीन स्थानों पर टेस्टिंग की गयी, जिसमें क्रमशः 100 एमपीएल, 150 एलपीएम एवं 125 एलपीएम पानी प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त रिस्पना नदी के किनारे चैथे स्थान पर भी टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है जोकि वर्तमान समय में लाॅकडाउन के कारण बंद पड़ा है। यदि इस स्थान पर टेस्टिंग के उपरान्त पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता होती है तो धोरण क्षेत्र में पेयजल समस्या का निराकरण हो सकता है। परन्तु यदि पूर्व टेस्ट बोर की भाॅति चैथे बोर में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता है तो पूर्व में तीनों बोरों से प्राप्त पेयजल को चैथे बोर के साथ संयुक्त रुप से प्रयोग कर धोरण में निर्मित टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करने हेतु जल संस्थान को निर्देशित करने का कष्ट करें। उन्होनें बताया कि धोरण एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री जी की घोषणा ‘‘गढ़ी कैंट में ट्यूबवैल एवं ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाऐगा‘‘। उन्होनें बताया कि ट्यूबवैल निर्माण की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की जा चुकी हैं और ट्यूबवैल का निर्माण कार्य भी पूर्ण होने को हैं। यह स्पष्ट है कि गढ़ी कैंट में ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाना है चॅूकि बिना ओवरहैड टैंक के ट्यूबवैल निर्माण की कोई सार्थकता नहीं हैं अतः पेयजल निगम द्वारा ओवरहैड टैंक के निर्माण हेतु प्राक्कलन शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होनें गढ़ी कैंट में ओवरहैड टैंक निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
पेयजल सचिव नितेश कुमार झा ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर इस दिशा में अतिशीघ्र कार्यवाही की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *