इनोवा से 1 करोड़ 40 लाख की नकदी के साथ दो गिरफ्तार एसओजी ने की बड़ी कार्रवाई
इनोवा से 1 करोड़ 40 लाख की नकदी के साथ दो गिरफ्तार एसओजी ने की बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस टीम को आज एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 40 लाख रुपए की नगदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है, बताया जा रहा है कि इन लोगों ने यह रकम मंडी के पास से किसीसे ली थी, पकड़े गए दोनों दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं, एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम ने बताया की उनको मुखबिर से सूचना मिली थी की करोड़ों की नकदी गाड़ी से ले जाई जा रही है, जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और उसे ये कामयाबी हासिल हुई अब टीम पकड़ी गई रकम की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम आखिर कहां और क्यो ले जाई जा रही थी।
Idea for news ke liye haldwani se amit singh negi ki report.