ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये 250 पैकेट राशन, विधायक जोशी ने जताया आभार
ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये 250 पैकेट राशन, विधायक जोशी ने जताया आभार
देहरादून 01 मई: भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने बताया कि शुक्रवार को ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय की चैयरपर्सन राखी घनशाला ने जरुरतमंद लोगों के लिए 250 पैकेट राशन के उपलब्ध कराये हैं। उन्होनें बताया कि मसूरी विधायक गणेश जोशी के अनुरोध पर इससे पूर्व भी ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय द्वारा राशन के 1000 पैकेट प्रदान किये जा चुके हैं।
विधायक जोशी ने बताया कि ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में भेजी गयी राहत सामाग्री का वितरण अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्लीगाड़, फुलेत, सिल्ला, सरोना, बुराशखंडा, मोटीधार, नालीकला, सिमयारी स्थित सभी ग्राम पंचायतो में किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, मसाले आदि सम्मिलित है।
इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से क्षेत्र में लोगों को लगातार मदद की जा रही है। उन्होनें बताया कि शुक्रवार को मोदी किचन के माध्यम से गढ़ी कैंट में 600 पैकेट, जाखन में 1800 पैकेट, डोभालवाला में 400 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट एवं राजपुर में 1750 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है। उन्होनें गढ़ी कैंट स्थित मोदी किचन का जायजा लिया और वहां भाजपा कार्यकर्ताओं संग पूरियाॅ भी तली।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.
