उत्तराखंड में क्वॉरंटाइन किए गए जमातियों की सूची*
*उत्तराखंड में क्वॉरंटाइन किए गए जमातियों की सूची*
*टिहरी गढ़वाल में जमातियों की कुल संख्या 19.जिसमें 9 होम क्वॉरंटाइन और 10 जमाती इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
पौड़ी गढ़वाल में जमातियों की संख्या 56 है. जिसमें 26 लोग वापस चले गए हैं और बाकि इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन किए गए हैं
देहरादून जमातियों की संख्या 122 है. होम क्वॉरंटाइन 79 लोग हैं और इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन 43 लोग हैं
हरिद्वार में जमातियों की संख्या 368 है. 39 लोग होम क्वॉरंटाइन और 329 लोग इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
चंपावत में जमातियों की संख्या 10 है. 10 लोग इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
नैनीताल में जमातियों की संख्या 87 है. सभी 87 लोग इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
उत्तरकाशी में जमातियों की संख्या 22 है. 9 लोग होम क्वॉरंटाइन और 13 लोग इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
अल्मोड़ा में जमातियों की संख्या 4 हैं, जो इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
उधम सिंह नगर में जमातियों की संख्या 21 है और सभी इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन हैं.
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।