उत्तराखंड में पदोन्नति मे आरक्षण खत्म करने के सरकार के फैसले से नाराज !
उत्तराखंड में पदोन्नति मे आरक्षण खत्म करने के सरकार के फैसले से नाराज !
उत्तराखंड में पदोन्नति मे आरक्षण खत्म करने के सरकार के फैसले से एससी एसटी कर्मचारी संगठन नाराज है…. उत्तराखंड एससी एसटी एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष करम राम ने
उत्तराखंड में पदोन्नति मे आरक्षण खत्म करने के सरकार के फैसले से नाराज !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अनुच्छेद-16 का उल्लंघन किया है……इस दौरान उन्होने उत्तराखंड जनरल ओबीसी के पदाधिकारियों पर जातिसूचक शब्द के प्रयोग के मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है और जल्द इस संबंध में फैसला ना लिये जाने पर 16 अप्रैल से जरूरी सेवाओँ को प्रभावित करने की चेतावनी भी दी है
बाइट- करम राम, अध्यक्ष, उत्तराखंड एससी एसटी एम्प्लाइज फेडरेशन
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ केलिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।