हर पल मौत को दावत देती खूनी मंडी पर प्रशासन मेहरबान*_
*हर पल मौत को दावत देती खूनी मंडी पर प्रशासन मेहरबान*_
◆_*प्रशासन को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध ईंटा मंडी*_
लखनऊ थाना मड़ियांव क्षेत्र के भिठौली क्रासिंग के निकट शाम होते ही अवैध ईंट मंडी का बाजार सज जाता है
राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 24 भिटौली क्रासिंग से लेकर एक लंबी दूरी तक ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली व भारी वाहन खड़े नजर आते है
जिनमे छमता से अधिक ईंटे लदी होती है जिसका क्रय विक्रय अवैध रूप से इस मंडी में किया जाता है हैरत की बात तो ये है कि चौकी से चंद कदम दूर सज रही इस मंडी पर सम्बंधित जिम्मेदारों की नजर नही जाती है जो कि अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा करती है
◆_*जानकारी के लिए बता दे कि जिस मंडी पर प्रशासन मेहरबान नजर आ रहा है वही मंडी कई दर्दनाक हादसों का करण बन चुकी है इसके बावजूद भी मड़ियांव पुलिस का कोई ठोस कदम न उठाना बड़ी लापरवाही को उजागर करता है*_
इस खूनी मंडी पर मड़ियांव पुलिस का मेहरबान होना लाजमी है
◆_*सूत्र कहते है अवैध रूप से धड़ल्ले से संचालित हो रही इस मंडी से एक मोटी रकम सम्बंधित थाने तक पहुचती है*_
पूर्व में प्रकाशित खबर के बाद कुछ समय के लिए पुलिस ने इस मंडी पर अंकुश लगा दिया था गुजरते वक्त के साथ स्तिथि जस की तस आ बनी जिसका उदाहरण किसी भी वक्त भिटौली क्रॉसिंग से सीतापुर की दिशा में लम्बी दूरी में खड़े इटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली के रूप में देखा जा सकता है।
◆_*बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि पहले ये मंडी रात में सजती थी लेकिन पुलिस की मिलीभगत से इसका संचालन अब दिन रात होता है।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।