उत्तराखंड राज्य स्थापना के 19वें साल-अलग अंदाज!
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 19वें साल को सरकार कुछ अलग अंदाज में मनाने जा रही है। इसके तहत राज्य स्थापना सप्ताह के जरिए सरकार देश-विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ
मंथन कर विकास की नई नींव रखने जा रही है। योजना के मुताबिक 3 नंवंबर से कार्यक्रम शुरू होंगे जो 9 नवंबर तक चलेंगे बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देंवेंद्र भसीन ने बताया कि इन कार्यक्रमों में में प्रवासी उत्तराखंडियों, जो देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत हैं या रह रहे हैं, उन्हें गांवों से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है इन कार्यक्रमों की थीम रिवर्स पलायन पर आधारित होगी
बाइट- डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी, बीजेपी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /