रांझा वाला के जंगलों में बीते  दिन एक नवजात शिशु मिली!

रांझा वाला के जंगलों में बीते  दिन एक नवजात शिशु मिली!

देवभूमि नाम से पहचान रखने वाली उत्तराखंड की धरती एक बार फिर शर्मसार हुई है दरअसल मे देहरादून के रायपुर क्षेत्र के रांझा वाला के जंगलों में बीती रोज एक नवजात शिशु मिली जिसे कि
रांझा वाला के जंगलों में बीती दिन एक नवजात शिशु मिली!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
स्थानीय लोगों ने सीएसी रायपुर मे लाया गया था जिसके बाद नवजात शिशु की हालत खराब होने से उसे दून महिला अस्पताल में रेफर किया गया वंही दून महिला अस्पताल पंहुची बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने नवजात शिशु का हाल जाना और डाक्टरों को हर संभव इलाज देने की बात कही साथ ही ऊषा नेगी ने कहा कि नवजात शिशु की हालत अभी खराब है जिसका कि डाक्टर इलाज कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है जोकि लोगों की मानसिकता को दर्शाता है कि वह किस तरफ जा रहे हैं उन्होंने कहा इस तरह के का माहौल ना हो जिसे लेकर उन्होंने चिल्ड्रन होम को भी निर्देशित किया है कि वह जगह जगहों पर झूले लगाएं ताकि यदि कोई लावारिस नवजात शिशु को छोड़कर जाता है तो उसे झूले में रखकर जा सकता है जिससे कि नवजात शिशुओं को जंगली जानवर ना डर ना रहे आपको बतादे कि राजधानी देहरादून में  नवजात शिशुओं की अबतक कही घटनाएं सामने आ चुकी है
बाइट ऊषा नेगी, अध्यक्ष, बाल आयोग उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *