बैंकों के मर्जर करने को लेकर बैंकर हड़ताल पर!

बैंकों के मर्जर करने को लेकर बैंकर हड़ताल पर!

बैंकों के मर्जर सहित कई मुद्दों को लेकर आज बैंकों में हड़ताल है। विभिन्न बैंकों के कर्मचारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। हड़ताल से अधिकांश बैंकों में काम.काज भी प्रभावित रहा। इससे लोग परेशान
बैंकों के मर्जर करने को लेकर बैंकर हड़ताल पर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दिखे। हड़ताल में 22 बैंकों के 3000 कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। हड़ताल में नैनीताल बैंकए फेडरल बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। हालांकि इस हड़ताल में एसबीआई के कर्मचारी शामिल नहीं हैं ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन व बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ  इंडिया के आह्वान पर उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के साथ कर्मचारियों ने सोमवार को केनरा बैंक के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र की नीतियों पर गौर करें तो आने वाले समय में कई और बैंकों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसमें पीएनबी में ओरिएंटल बैंकए यूनाइटेड बैंक केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंकए यूनियन बैंक में कारपोरेशन व आंध्रा बैंक और इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय शामिल है।बैंक कर्मचारियों ने कहा कि पहले जो बैंक मर्ज किए गए थेए उनकी कार्यप्रणाली अभी तक सुधर नहीं पाई है। सरकार की इस तरह की नीतियों से एक ओर जहां बैंकिंग प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों के सामने भी रोजी.रोटी का संकट पैदा हो गया है।
बाइट जगमोहन मेहंदी रता, बैंक कर्मचारी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *