उत्तराखंड में पान मसाला तंबाकू के पैकेट पर रोक-cm

उत्तराखंड में पान मसाला तंबाकू के पैकेट पर रोक-cm

उत्तराखंड में पान मसाला के साथ अलग से मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।  औषद्यि प्रशासन आयुक्त नितेश कुमार झा की ओर
उत्तराखंड में पान मसाला तंबाकू के पैकेट पर रोक-cmhttps://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पान मसाला संग मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर एक साल तक प्रतिबंध रहेगा।आदेश में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके प्रदेश में पान मसाला के साथ छोटे-छोटे पैकेट में तंबाकू बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बाइट त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *