जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत तस्कर गिरफ्तार!
जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत तस्कर गिरफ्तार!
देहरादून में जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत के बाद जागा प्रशासन पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा चाहे वो कितना भी
जहरीली शराब कांड मामले में 6 लोगो की मौत तस्कर गिरफ्तार!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
रसूकदार हो बक्शा नही जाएगा ,वही एस एस पी ने आशंका जताई है कि देहरादून के देशी शराब ठेकों में लाई गई शराब की खेप में भी जहर हो सकता है,,जो जांच का विषय है इस पर भी जांच कराई जाएगी,,, जोशी का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही के।निर्देश दिए गए है,,जहरीली शराब का सेवन करने वाले घायलों को max और aims अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों को बारीकी से देखा जा रहा है मामले में शराब तस्कर गौरव की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य लोगो की धड़पकड़ लगातार जारी है साथ ही साथ शराब तस्करों पर पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है ।
बाइट – अरुण मोहन जोशी ( एस एस पी )