केंद्र सरकार ने माना देश आर्थिक मन्दी से जूझ रहा है!
पूरे देश मे आर्थिक मंदी का दौर लगातार जारी है। केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है कि देश आर्थिक मन्दी से जूझ रहा है। उत्तराखण्ड में भी हालात खराब नजर आते है लेकिन उत्तराखंड सरकार का कहना है कि इस राज्य में मन्दी का कोई भी असर नहीं है।
मंदी के दौर से जूझ रहे देश में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। कई लोगों का रोजगार छिन गया है लाखों नौकरियां खत्म हो गई है। यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कई जानकार इस बात को मान चुके हैं कि देश में अगर जल्द ही इस बारे में नहीं सोचा गया तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। मंदी के इस दौर में उत्तराखंड राज्य में इसका कोई असर दिखाई नहीं देता यह कहना है उत्तराखंड सरकार का। सरकार का तर्क है कि राज्य में मन्दी का कोई भी असर नहीं है बल्कि यहां प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में कई योजनाएं भी सफल रूप से चलाई जा रही है।
बाइट- मदन कौशिक, शासकीय प्रवक्ता
वीओ
राज्य सरकार भले ही इस बात को मानने से इंकार कर रही हो कि राज्य में मंदी का कोई असर नहीं है लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का यह माना है कि उत्तराखंड भी मंदी से अछूता नहीं रहा। औद्योगिक क्षेत्रों में पिछले 2 सालों से प्रोडक्शन में काफी गिरावट आई है जिस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं मंदी के कारण सबसे ज्यादा असर झेल रहे ऑटो सेक्टर का हाल और भी बुरा है। राजधानी में मारुति की डीलरशिप के रीजनल मैनेजर का कहना है कि पिछले कुछ समय में मार्केट में 20% की गिरावट दर्ज की गई है जो सोचने का विषय जरूर है। मंदी में ऑटो सेक्टर की हालत खस्ता है हर दिन शोरूम बंद होते जा रहे हैं। मार्कीट में नए ग्राहक नहीं हैं। ऑटो सेक्टर में काम करने वाले निवेशक मंदी से परेशान हैं।
बाइट- पी सी उपाध्याय, रीजनल मैनेजर मारुति डीलरशिप
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/