देहरादून में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुचा 650 !
देहरादून जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में करीब 40 और मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा अब तक 650 पहुंच चुका है जिसमे कई मरीजो की मौत भी हो गयी है …लेकिन सरकार के आला अधिकारी ये मानने को तयार नही की डेंगू से लगातार मौत हो रही है
वीओ -डेंगू का कहर लगातार जारी है … दून अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 40 मरीजों के सैंपल एलाइजा पॉजीटिव पाए गए। इनमें 23 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। 38 मरीज दून और एक मरीज दूसरे जिले का है। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ को ओपीडी से ही दवाएं देकर चिकित्सकों ने एहतियात और बचाव की सलाह दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डेंगू से बचाव और जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभियान कारगर साबित नही हो रहे है डेंगू लोगो की जान लील।रहा है पर सरकार के आला अधिकारी सब ठीक बता रहे है ..स्वास्थ प्रभारी सचिव को राज्य में डेंगू के कोई मरीज ही दिखाई नही देता ..उनके नजरिए से तो मानो सब कुछ ठीक चल रहा है ..
वीओ -वहीँ अस्पताल में आने वाले मरीज बेहद परेशान हैं न समय पर वार्ड मिल पा रहे हैं और ना ही अन्य सुविधाएं ऐसे में हालात बेहद खराब हैं मरीजों को बाहर ही बेड लगाकर इलाज करना पड़वा रहा हे
बाइट -मरीज
बाईट –एन एस खत्री मेडिकल सुप्रिडेंट
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/