पिछले दिनों उत्तराखंड राजधानी दून में नगर निगम कांजी हाउस में 105 गायों के मरने की खबर मीडिया में चलने पर जहां एक और नगर निगम द्वारा इसका खंडन किया गया उनका कहना है कि
105 गायों के मरने की खबर से हडकंप-लगेगी चिप!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
मीडिया ने बिना सोचे समझे खबर छापी है और यह सही है कि निगम की जिम्मेवारी है कि गायो को सड़क पर से उठा कर रजिस्टर में एंट्री करके उस ठेकेदार को सेट देते हैं यह बात सही नहीं है कि कांजी हाउस में गायो की मृत्यु हुई है कांजी हाउस में केवल 13 गांय के मरने की खबर है वहीं दूसरी ओर आ नगर निगम गाय पर चिप लगाने की तैयारियां कर रहा है जिससे उसके लोकेशन और सही मालिक का पता चल सकेगा इसके लिए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से और टेक्नीशियन से इस बाबत चर्चा की जा रही है हालांकि अभी गायों पर निगम द्वारा रैगिंग कर रजिस्टर में एंट्री की जाती है
बाइट विनय शंकर पांडेय नगर आयुक्त
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!