उत्तराखण्ड में शिक्षक भी जायेगे स्कूल!
उत्तराखण्ड में शिक्षक भी जायेगे स्कूल!
शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय नेें शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए 2016 में हरीश रावत सरकार के दौरान 450 शिक्षकों के ताबादले जो पहले निरस्त कर दिए गए थे उसके बाद में मूल
उत्तराखण्ड में शिक्षक भी जायेगे स्कूल! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
स्कलों में तैनाती न देने को लेकर फिर से मूल स्कूलों में जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है,वहीं बीआरसी – सीआरसी के पदों पर जिन शिक्षकों को मुख्यसचिव के द्धारा रीलिव नहीं किया है उनहे रिलीव करने के निर्देश सीएओ को दिया है,खास बात ये है कि शिक्षा मंत्री ने ऐसे मुख्यशिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाइ्र्र करने के निर्देश भी दिए है। साथी सीमैट और एससीआरटी में मौजूद अपात्र शिक्षकों को भी स्कूलों भेजने के निर्देश दिए है।
बाइट – अरविन्द पांडेय (मंत्री )
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!