एक बार फिर मुंबई के ज्यदातर इलाको में हाई अलर्ट!
मायानगरी मुंबई की सड़कें एक बार फिर पानी से लबालब भर गई हैं. शुक्रवार शाम को हुई बारिश ने एक बार फिर मुंबई की सड़कों को जलमग्न कर दिया है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी मुंबई में बादल
मेहरबान होने वाले हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई के कई इलाकों में शनिवार को तेज बारिश के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मुंबई के थाने और नवी मुंबई इलाके में तेज बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आंशका के कारण मुंबई से उड़ान भरने वाली 7 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, जबकि 8 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है.
इससे पहले मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ में फिर भारी बारिश की संभावाना है. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. बता दें कि मॉनसून की विभिन्न स्थितियों के लिए रेड से लेकर ऑरेंज तक अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. इनमें ऑरेंज अलर्ट अधिकारियों को गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का सिग्नल होता है
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!