दिव्यांगजन किसी भी विभाग में बिना रोक टोक जा सकते है !
उत्तराखंड विधानसभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ली इस बैठक के जरिय दिव्यांग जनों के हित में विस्तार से चर्चा की गयी। इस के साथ है परिवहन निगम के बिगड़ते हालात और समाजकल्याण
विभाग के सभी अधिकारीयों के साथ बैठक की गयी बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीयों से चर्चा करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को समय पर कार्य न किये जाने पर फटकार भी लगायी । चर्चा के दौरान उन्होंने दिव्यांग जनों को लेकर कई अहम निर्णय लिए जाने की बात भी कही, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आज समाज में दिव्यांग जनों की उपेक्षा हो रही है जिसको लेकर राज्य सरकार चिंतित है, वहीं उन्होंने कहा की पूर्व में दिव्यांग जनों की कैटेगरी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है और इनको अलग-अलग श्रेणियों में रखा है साथ ही दिव्यांगों को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। कि जो भी दिव्यांगजन किसी भी विभाग में अपने काम से जाते हैं तो उनको वहां पर उनके लिए पूरी सुविधाएं दी जाए, साथ ही दिव्यांगो का फण्ड भी बढ़ा दिया गया है जो कि लागू कर दिया गया है।
बाइट – यशपाल आर्या कैबिनेट मंत्री
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!