अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान को भारत का मुहतोड़ जवाब!

अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान को भारत का मुहतोड़ जवाब!

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तानी मीडिया इस फैसले को अपनी जीत बता रहा है.
अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान को भारत का मुहतोड़ जवाब!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
इस कड़ी में ही पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि आईसीजे के इस निर्णय की सराहना करते हैं कि उसने कुलभूषण जाधव को छोड़ने और रिहा करने के लिए नहीं कहा है. कुलभूषण पाकिस्‍तान के लोगों के खिलाफ किए गए अपराध के दोषी हैं. पाकिस्‍तान इस मसले में कानून के मुताबिक कार्यवाही करेगा.
उल्‍लेखनीय है कि कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्‍ट्रीय कोर्टमें भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. 15-1 बहुमत के आधार पर जजों ने भारतीय पक्ष की सभी दलीलों को मानते हुए पाकिस्‍तान से कहा कि वह इस केस पर पुनर्विचार करे. कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए. उनको काउंसलर सुविधा उपलब्‍ध कराई जाए. सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने इस फैसले को पूरी तरह से भारत की जीत बताया है.
राजधानी दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *