दहेज़ प्रथा को ख़तम किये जाने की कवायत-गर्ग!
आज समाज में जिस प्रकार दहेज के कारण कई लोग अपनी लड़कियों की शादी नहीं करवा पा रहे हैं खासकर यह कुप्रथा अग्रवाल समाज में व्याप्त पाई जाती है अब अग्रवाल समाज द्वारा 21 जुलाई को होने वाले परिचय सम्मेलन में समाज के लोगों ने बताया कि वह लोग परिचय सम्मेलन के दौरान लड़का
दहेज़ प्रथा को ख़तम किये जाने की कवायत-गर्ग!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
लड़की के माता-पिता से एक संकल्प पत्र भरवाए ंगे जिसमें लिखा होगा कि वह लोग ना तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे जिससे आने वाले समय में धीरे-धीरे दहेज का खात्मा होगा वही समाज के महामंत्री संजय गर्ग ने बताया कि वे लोग सरकार से मांग करेंगे कि जिस प्रकार सभी धर्मों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है अग्रसेन महाराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भी सरकार अवकाश घोषित करें साथ ही उन्होंने ने बताया कि समाज द्वारा शीघ्र ही स्कूल ऑफ ब्लड बैंक भी खोले जाएंगे जहां निशुल्क शिक्षा के साथ साथ खून भी दिया जा सकता है वहीं उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में सभी विवाह निशुल्क कराए जाएंगे
बाइट संजय गर्ग महामंत्री अग्ग्र्वाल समाज
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!