भाजपा के विकास पर कांग्रेस का विरोध-शम्सी!
गैरसैंण के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई है। गैरसैंण में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक को हटाने का कांग्रेस ने विरोध किया है।कांग्रेस ने सभी जिलों में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है। तो वही कांग्रेस के प्रदर्शन को
लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को सियासी स्टंट करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सरकार विकास के कार्यों को प्रमुखता के साथ बढ़ावा दे रही है और गैरसैंण का विकास उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस में खुद आपसी मन मुटाव है और प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस के नेता ही इस्तीफा मांग रहे हैं।
बाईट- शादाब शम्स, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!