उत्तराखंड की राजधानी में चल रहा फ्रॉड का बड़ा धन्दा!
उत्तराखंड की राजधानी में चल रहा फ्रॉड का बड़ा धन्दा!
उत्तराखंड राजधानी में साइबर क्राइम के साथ साथ फ्रॉड रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन शातिर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं ताजा मामला सामने
उत्तराखंड की राजधानी में चल रहा फ्रॉड का बड़ा धन्दा!https://ideafornews.in/8795-2/
आया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा लोगों को झांसा देकर ट्रैवलिंग एजेंसी के नाम पर गाड़ियां चलाने और उनसे ₹10000 महिला के आमदनी घर बैठे करें के नाम पर लाखों की ठगी की गई आज युवकों द्वारा एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि पिछले काफी समय से अखबारों में विज्ञापनों के जरिए एक कंपनी के द्वारा एक ₹100000 जमा कर और 3 माह के एग्रीमेंट पर ₹10000 महीना कमाई करने के साथ-साथ जमा की गई राशि पर ब्याज के साथ पैसा वापस की स्कीम चलाई जा रही है जिस के झांसे में आकर काफी युवकों ने एक ₹100000 जमा कराकर कंपनी में भागीदारी की परंतु 1 माह बाद ही लोगों को ज्ञात हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है क्योंकि कंपनी के मालिक लाखों रुपया लेकर ताला डालकर फरार हो गए जिसकी सूचना के जाने पर युवकों द्वारा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दी गई उनका आरोप है कि 2 माह बीतने पर भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ ही बता दे के युवकों का आरोप है कि उसने कंपनी के कुछ युवक देहरादून में आज भी घूम रहे हैं परंतु पुलिस उनको पकड़ने के बजाय केवल जांच का नाम ले रही है
बाइट जगवीर असवाल पीड़ित
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!