एकमुश्त समाधान योजना 1 जुलाई से 7 अक्टूबर!
प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की बैठक की। बैठक में उन्होंने सहकारिता बैंक से सम्बन्धित एकमुश्त समाधान योजना, वन टाइम
सैटलमेंट को लागू करने का निर्देश दिया। यह योजना 100 दिन की होगी, जिसकी अवधि 1 जुलाई से 7 अक्टूबर, 2019 के बीच होगी। इस योजना में 50 लाख रू. तक ऋण वाले खाता धारक ऋणी को लाभ दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत, ऐसे मृतक खाताधारक से एक रूपये का ब्याज नहीं लिया जायेगा, जिन्होंने मूलधन जमा कर दिया है। दूसरी श्रेणी के अन्तर्गत, सामान्य खाताधारक ने यदि मूलधन के बराबर ब्याज जमा कर दिया है, इन्हें केवल मूलधन जमा करना होगा।वही तीसरी श्रेणी के अन्तर्गत, बैंकिंग भाषा में संदिग्ध ऋण खाता के अन्तर्गत वर्गीकृत खाताधारक को मूलधन के साथ केवल 30 प्रतिशत ब्याज को जमा करना होगा।
बाइट-धन सिंह रावत ( सहकारिता राज्यमंत्री )
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!