सरकार के मतभेदो के चलते भारतीय रिजर्व बैंक से इस्तीफे!
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि आचार्य ने अपने कार्यकाल के खत्म होने से छह महीने पहले इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि आरबीआई के सूत्रों ने अभी तक उनके इस्तीफे की खबर की पुष्टि नहीं की है. कहा जा रहा है कि सोमवार दोपहर तक आरबीआई इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर सकता है.
विरल आचार्य ने 2017 में आरबीआई को ज्वाइन किया था और उनका तीन साल का कार्यकाल जनवरी, 2020 में पूरा होना था. उनके इस्तीफे की पुष्टि होने की दशा में आरबीआई में शीर्ष स्तर पर दो पद खाली होंगे. आचार्य के इस्तीफे के बीच एनएस विश्वनाथन तीन जुलाई, 2019 को रिटायर हो रहे हैं. विरल आचार्य मौद्रिक नीति, रिसर्च और वित्तीय स्थिरता से जुड़े मामले देखते थे. विश्वनाथन बैंकिंग रेलुगेशन और रिस्क मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के इंचार्ज हैं.
इस तरह आरबीआई में छह महीने के भीतर ये दूसरा बड़ा हाई-प्रोफाइल इस्तीफा है. दिसंबर में गवर्नर उर्जित पटेल ने सरकार से मतभेदों के चलते अपने कार्यकाल खत्म होने के नौ महीने पहले इस्तीफा दे दिया था.
राजधानी देहरादून /लखनऊ से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/