विधायक राजकुमार ठुकराल की फिर तानाशाही!

विधायक राजकुमार ठुकराल की फिर तानाशाही!

गल्फार के खिलाफ रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने लालपुर टोल प्लाजा पर अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
विधायक राजकुमार ठुकराल की फिर तानाशाही!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

सितारगंज से लेकर काशीपुर तक 4 लेन निर्माण कार्य कर रही है गल्फार इंजीनियरिंग,
 
 
 
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित टोल प्लाजा पर आज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।
 
 एन.एच.74 के निर्माण में आ रही देरी से खफा होकर विरोध जताने पहुंचे  विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज एन.एच.74 की कार्यदायी संस्था गल्फार कम्पनी द्वारा लगाए गए, लालपुर टोल प्लाजा पर गड्डों को जल्द भरने को लेकर अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध किया।
 
 
विधायक ने एन.एच.ठेकेदारों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि ये हमारी गांधीगिरी है और अगर काम नहीं हुआ तो वो लोग उनका रौद्र रूप भी देखेंगे। उन्होंने कार्य पूरे होने तक टोल प्लाजा को बन्द करने की भी मांग की है। विधायक और उनके समर्थकों ने ठेकेदारों को ज्ञापन देकर सड़क को जल्द गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि दुबई की गल्फर कंपनी को उन्होंने चेतावनी देते हुए जल्दी काम करने को कहा है, उनसे ये भी कहा है कि अन्यथा वो अपना सामान बांध लें।
 
विधायक ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब उन्होंने प्रदर्शन किया था तो उन्हें आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी  पुलभट्टा, रुद्रपुर, गदरपुर, समेत कई हिस्सों में अभी भी अधूरा है एनएच 74 का काम,
तक कोई काम नहीं हुए हैं। आज फिर वो चेतावनी दे रहे हैं, कि अगर काम नहीं हुए तो टोल प्लाजा नहीं रहेगा
 
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून /रूद्रपुर  से  विजय अरोरा अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *