108 के कर्मचारियों के लिए सरकार पर बरसे हरीश रावत!
27 दिन से इस गर्मी में तप रहे हैं एक प्रकार की तपस्या है यह संघर्ष की तपस्या कर रहे 108 के कर्मचारी पहले दिन से ही पसीज रहा था वही हरीश रावत ने कहा मुख्यमंत्री को जनता ने जब अपना
आशीर्वाद दे दिया है तो आप उनका दिल पसीना चाहिए और मेरी भी यही अपील है और 108 का भी समाधान करो और इस तरीके के जो संघर्ष कर रहे नौजवान हैं इनकी सबकी समस्याओं का समाधान करो वही हरीश रावत ने कहा हमने उत्तराखंड राज्य बनाया है इन्हीं नौजवान बेरोजगार लोगों के लिए अब यही लोग जीरो टॉलरेंस की सरकार से असंतुष्ट परेशान बड़ी तकलीफ की बात हैं हरीश रावत ने कहा जो भी टेंडर आपने किया है उसको कैंसिल करके पुराने सेशन को लागू करें मही हरीश रावत ने कहा कांग्रेस सरकार ने जो भी 108 कर्मचारियों के लिए पहले संशोधन किया उसी पर वर्तमान सरकार रहे जो सुविधाएं कांग्रेस सरकार ने इनको दी थी वही सुविधाएं इनको अभी भी मिलनी चाहिए वही हरीश रावत ने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी वह वेजेस वह सुविधाएं यथावत रहने चाहिए और इतना राज्य सरकार को दे देना चाहिए जब पहले की सरकार दे सकती थी अब यह तो डबल इंजन की सरकार महा प्रसारित सरकार है यह क्यों नहीं दे सकती मूल सुविधाएं.
बाइट हरीश रावत
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट