पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनावी हिंसा क्या हार से पहले का डर है!
अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनावी हिंसा यहां के उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक बार फिर भिड़ंत हुई है. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इसमें 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को कैनिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनावी हिंसा क्या हार से पहले का डर है!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की यह घटना कन्नीं थाना के अंतर्गत गोलाबाड़ी बैकन्तपुर ग्राम में हुई है. आरोप है कि बीजेपी के समर्थकों ने लोहे की रॉड और डंडों से तृणमूल कांग्रेस की पिटाई की है.
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने रॉड और बन्दूक से उन्हें मारा. इसमें बीजेपी के 3 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना की शिकायत दोनों पक्षों ने ही कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान रविवार को होना है. इससे पहले के सभी छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून/दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट