मात्र सदन से बाबा का खनन खेल!
मात्र सदन से बाबा का खनन खेल उत्तराखण्ड में चल रहा है /खनन का खेल कोई नया नहीं है इस को लेकर लगातार कई बाबा अपनी जान भी गवा चुके है लेकिन सरकार कुछ अधिकारियो के भरोसे इस खेल को ख़तम करने की कोशिश तो करना चाहती है इस लिए जो सरकार ने पट्टा दिया है जिस से
सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके / आज देहरादून के प्रेस क्लब में एक महिला ने मात्र सदन के एक बाबा पर आरोप लगया है की यह सब उन के इशारे पर चल रहा है और खनन को रुकवाने की कोशिश की जा रही है जिस से सरकार को करोड़ो का नुकशान हो रहा है /महिला का कहना है अगर कोई इस बिच आता है तो न तो सुनवाई होती है न किसी प्रकार का उन पर असर होता है इस महिला ने इस बात से निडर हो कर बाबा पर आरोप और जाच की मांग की है / साथ ही उन पर कार्यवाही करने को सरकार और उन के मंत्रियो से मांग की है / अब देखना होगा की इस महिला का सरकार पर क्या असर होता है या फिर पहले की तरह इस बार भी जाच ठन्डे बसते में जा गिरती है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी से हेमंत के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/