याचिकाकर्ता ने कहा खूनी फ्लाईओवर पर हो एफ.आई.आर!
याचिकाकर्ता ने कहा खूनी फ्लाईओवर पर हो एफ.आई.आर!
खबर देहरादून से है जहां याचिकाकर्ता रविद्र जुगरान ने पत्रकारों को खूनी फ्लाईओवर के नाम से प्रसिद्ध हो चुके बल्लीवाला फ्लाईओवर के विषय में जानकारी दी जिसमें उन्होने आरोप लगाया
याचिकाकर्ता ने कहा खूनी फ्लाईओवर पर हो एफ.आई.आर! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
कि पिछली कांग्रेस सरकार में इस फ्लाईओवर के निर्माण में जमकर घोटाला हुआ…….फोरलेन में तैयार होने वाले इस फ्लाईओवर को पूरा बजट मिलने के बावजूद इसे टू लेन में परिवर्तित कर दिया गया…….जिसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा मौतें हो गई………..जिसके बाद मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया लेकिन फिर भी फ्लाईओवर में कोई सुधार नहीं किया गया…..इस दौरान रवींद्र जुगरान ने दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है……..साथ ही जल्द सुनवाई ना होने पर दोबारा कोर्ट में जाने की भी चेतावनी दी है
बाइट- रवींद्र जुगरान, याचिकाकर्ता
हैडर-याचिकाकर्ता रविंद्र जुगरान ने की प्रेस वार्ता
खूनी फ्लाईओवर बल्लीवाला के संबंद्ध मे की प्रेसवार्ता
बल्लीवाला फ्लाईओवर मे हुआ मानकों का उल्लंघन-जुगरान
बल्लीवाला फ्लाईओवर का निर्माण पूर्ववर्ती सरकार का महा भ्रष्टाचार-जुगरान
बल्लीवाला फ्लाईओवर पर राज्य सरकार जारी करे श्वेत पत्र-जुगरान
एक दर्जन से ज्यादा हुई मौतों पर जिम्मेदार अधिकारियों पर हो मुकदमा दर्ज-जुगरान
लो. देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/