पिथौरागढ़ के बेरीनाग में ओलावृष्टि से फसले बर्बाद!
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में ओलावृष्टि से फसले बर्बाद!
बेरीनाग। क्षेत्र में अचानक देर शाम तीन बजे भारी ओलावृष्टि हो गयी। एक तक घंटे तक हुई ओलावृष्टि से पूरे क्षेत्र में फसले और साग सब्जी पूरी तरह चैपट हो गयी। एक किलो वजन तक के ओले गिरने से
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में ओलावृष्टि से फसले बर्बाद!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
पडो में लग रहे विभिन्न फल भी बरबाद हो गये। गेहू और मसूर की फसल पूरी तरह से खत्म हो गयी है। ब्लाक के चैकोड़ी,उडियारी,जाख रावत,कांडे किरोली,बरसायत,राईआगर,पांखू आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नकुसान पहुंचा है।ओलावृष्टि के बाद तेज अंधड के साथ हवा और बारिश आने से कई क्षेत्रों में पेड गिरने की सूचना आ रही है ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि इस माह में चोथी बार ओलावृष्टि हो चुकी है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक काश्तकारों को हुए नकुसान का आंकलन करने का आदेश प्रशासन को नही दिया है। जिससे
काश्तकार मायूस हो रखे है उन्होने काश्तकारों का हुए नकुसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /