उत्तराखण्ड नेशनल गेम्स की मेजबानी पर असर!

उत्तराखण्ड नेशनल गेम्स की मेजबानी पर असर!

भारतीय ओलंपिक संघ ने 2021 के नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है। अब 2020 नेशनल गेम्स छत्तीसगढ़ कराएगा। बता दें कि बीते 22 दिसंबर को भारतीय ओलंपिक संघ ने 2020
उत्तराखण्ड नेशनल गेम्स की मेजबानी पर असर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी थी, छत्तीसगढ़ को 2021 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराना था। राज्य सरकार ने इस साल के बजट में नेशनल गेम्स के लिए 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। अब राज्य सरकार ने खुद ही 2020 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में हाथ खड़े कर दिए हैं। करीब
एक हफ्ते पहले राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजकर राष्ट्रीय खेल टालने का अनुरोध किया था। मुख्य सचिव ने 2020 के स्थान पर 2021 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का आग्रह किया था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ ने मान लिया है। उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि गेम कब होगा इसमें समय तय नहीं होता इसमें रोस्टर तय होता है। हमको खेल संघ की तरफ से राष्ट्रीय खेल की तरफ से उत्तराखंड को 38 वां राष्ट्रीय खेल पहले से वितरित है। जब 36वां और 37वां खेल हो जाएगा तभी हमको 38 वा मिलेगा। 
बाईट- अरविंद पाण्डेय, खेल मंत्री उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तर्काहंद से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *