भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक होगा बड़ा फैसला!
भाजपा प्रदेश कार्यलय बलबीर रोड देहरादून में प्रबंधन समिति की बैठक चल रही है जिस में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,केंद्र मंत्री चुनाव प्रभारी थावर सिंह गहलोत,प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू , रास्ट्रीय सह महामंत्री संगठन, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट,आदि मौजूद है/ बैठक 12 बजे सुरु हुई थी जो लगभग शाम
भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक होगा बड़ा फैसला!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
6 बजे तक चलेगी क्यूंकि उत्तराखंड में चुनाव पहले चरण में है लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही और इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है/वही प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बैठक अभी चल रही है और इस में लम्बा समय लगने की उम्मीद है/साथ ही उन्होंने कहा
की पार्टी किस प्रत्यासी को लोक सभा चुनाव में टिकेट दिया जायेगा यह हाई कमान तय करेगा हम यहाँ से जितने भी नाम आयेगे उन को बिना किसी रूकावट के भेजने का काम करेंगे जब की एक सीट पर कई नाम आ रहे है / साथ ही उन्होंने कहा की रास्ट्रीय नेत्रित्व प्रधान मंत्री और रास्ट्रीय अध्यक्ष कहा कहा आएंगे कितनी सभा होगी प्रदेश का नेत्रत्व क्या करेगा स्टार प्रचारक कोण होंगे और हमरे सभी मोर्चो की बैठके 18 मार्च से पहले होनी है क्यूंकि होली के दौरान कुछ नहीं होगा उस के बाद नामांकन सुरु हो जायेगे जिस के चलते मुस्किल हो जाएगी जब की अनुसूचित मोर्चा की जो बैठक होगी 25-26 के बाद होगी /और प्रदेश में बड़ी सभा जहा केंद्र से रास्ट्रीय अध्यक्ष या कोई और आ सकते है वही उन्होंने कहा की स्टार प्रचारको में प्रधान मंत्री ,अमित शाह ,राजनाथ सिंह,नतिन गडकरी ,ऐसे कई नाम शामिल है जो उत्तराखंड पहले चरण के लोक सभा चुनाव में आयेगे /उन्होंने बताया की लोक सभा चुनाव में लग भाग दो दर्जन नाम अभी तक अगये है जी को समिति को भेजा जायेगा /
बाइट -अजय भट्ट -प्रदेश अध्यक्ष /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट