तिबती समुदाय ने महिला दिवस पर की चीन से तिबत को खाली करने की मांग /
तिब्तियो को आज 60 वर्ष हो गए अपने देश छोड़े हुए और लगातार अपने देश को चीन से तिबत को खाली कराये जाने की मांग कर रहे है लेकिन चीन पर किसी
स्लग -तिबती समुदाय ने महिला दिवस पर की चीन से तिबत को खाली करने की मांग /https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बात कोई असर नहीं दिखता नजर नहीं आ रहा है आज जो 60 वर्ष पहले चीन के नरसंहार से जो महिला बच्चे मारे गए थे उन की याद में हर साल इस दिवस को मनाया जाता है और यह समुदाय लगातार संघर्ष कर रहा है और आज 60 वर्ष पुरे होने के दिन एक बार फिर तिबत फ्री का नारा लगा रहे है साथ अपनी आवाज को उन के चीन के हुक्मरानों तक पहुचा ने की कोशिश कर रहे है / उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तिबती मार्किट के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे है और एक बार फिर तिबत फ्री का नारा लगते हुए अपने देश को चीन से आजाद कराने को लेकर संघर्ष कर रहे है /
बाइट -शीमा -पूर्व अध्यक्ष तिबती समाज देहरादून उत्तराखंड /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट