राहुल के दौरे से कांग्रेस जीतेगी उत्तराखंड की पांचो सीट/
देहरादून पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपध्याय का बयाँन रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के उत्तराखंड दौरे से प्रदेश कांग्रेस को मिलेगी मजबूती के साथ उत्तराखंड की पांचो सीटो पर कांग्रेस प्रत्यासी
जित का परचा लहराने में कमयाब होगे /क्यूँ की जिस प्रकार से भाजपा लगातार आम जनता को गुमराह कर जुमले बजी से सत्ता हडपने की कोशिश कर रही है उस से आम आदमी समज चुका है और 2019 की लोक सभा में पूरी तरह भाजपा को नकार देगी /
बाइट -किशोर उपधाया -पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस /
बाइट /विसुअल पहले ही भेज दियेब गए गई वह्ट्सअप पर और मेल दोनों पर
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट