सचिवालय में 7 टेबलो की जगह 4 पर काम पूरा-सी.एम!

सचिवालय में 7 टेबलो की जगह 4 पर काम पूरा-सी.एम!

उत्तराखंड सचिवालय में विभागों की कार्यप्रणाली से सीएम त्रिवेंद्र रावत काफी खुश नजर आ रहे हैं। सीएम के निर्देश के बाद अब फाइलों का निस्तारण काफी तेजी से हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि फाइलों को 7 टेबलो की जगह पर 4 टेबलों पर भेजकर ही उसका
सचिवालय में 7 टेबलो की जगह 4 पर काम पूरा-सी.एम!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
निस्तारण किया जाए। जिससे विकास कार्य बाधित ना हो और उत्तराखंड में विकास की गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़े। बता दें कि उत्तराखंड सचिवालय में कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पहले फाइलें एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में घूमती रहती थी और उनके निस्तारण के लिए कोई समय अवधि तय नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को फाइलों के मूवमेंट में
तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब फाइल है 7 टेबल की जगह पर 4 टेबल पर ही जा रही हैं और काम में तेजी आई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा लगातार प्रयास चल रहा है कि फाइलों का निस्तारण तेजी से हो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसी की वजह से सीएम डैशबोर्ड बनाया गया ताकि काम तेजी से हो और फाइलें तेजी से आगे बढ़ें सीएम डैशबोर्ड आउटकम बेस्ड है। सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव को मैंने निर्देश दिए थे और वह उन्होंने इस दिशा में बहुत तेजी से काम किया है।
बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *