उत्तराखंड में गुड्डा गुड्डी बोर्ड का गठन!
उत्तराखंड में गुड्डा गुड्डी बोर्ड का गठन!
उत्तराखंड में अब गुड्डा गुड्डी बोर्ड को गठन किया गया है । बाल विकास विभाग नें इसका गठन किया है ।
उत्तराखंड में गुड्डा गुड्डी बोर्ड का गठन!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
इस बोर्ड से अब उत्तराखंड में जन्म लेने वाले बेटा और बेटियों का रिकार्ड रखा जाएगा । महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि उत्तराखंड में गुड्डा गुड्डी बोर्ड का गठन किया गया है । और इसके पोस्टर मेरे आवास सहित सभी अस्पतालों में लगाए गए हैं ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ये पोस्टर लगाए गए हैं । ये निंरतर इस प्रोग्रेस को दिखाते हैं कि जितनी हमारी बलिकाएं हैं जो इस वर्ष जन्म लेती है । उनका विवरण स्वास्थ्य विभाग आंकड़े देता है । ये इसी का प्रोग्रेस है। निरंतर उतार चढ़ाव होता रहता है ।
बाइट- रेखा आर्या, राज्य मंत्री , महिला एवं बाल विकास
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /